Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने धर दबोचा, छिपकर प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, दोनों को कराई शादी

आजमगढ़। जिले में प्रेमी युगल के बीच चोरी चुपके आशनाई आखिरकार ग्रामीणों के पकड़ में आ ही गया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मैनुद्दीन पुर गांव में 26 जनवरी के दिन बछुआपार गांव निवासी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। पहले तो ग्रामीण दोनों पक्ष को लेकर थाने पर आए लेकिन बाद में दोनों पक्षों में सहमति बनने पर सम्मो माता के मंदिर पर प्रेमी और प्रेमिका का विवाह करा दिया गया। बताते चलें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बछुआ पार गांव निवासी राहुल राजभर और अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती के बीच पिछले कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़का गांव में बराबर मिलने आता था। इसी क्रम में 26 जनवरी को भी मिलने आया था तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने लड़के के परिजनों को अपने ही गांव में बुलाया। दोनों पक्ष की सहमति से प्रेमी युगल की सम्मो माता मंदिर में शादी करा दी गई। लड़का और लड़की ने एक दूसरे से खुशी-खुशी विवाह कर लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए मैनुद्दीनपुर के ग्राम प्रधान राजकुमार यादव ने बताया कि दोनों परिवार की सहमति से लड़के और लड़की का विवाह करा दिया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से अशोक राजभर, संजय राजभर, राम मिलन राजभर, रमेश राजभर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh