Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एंटी नारकोटिक्स टाक्सफोर्स के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एंटी नारकोटिक्स टाक्सफोर्स के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने मादक पदार्थो के अपराधों पर प्रवर्तन कार्यवाही एवं उसके सेवन के दुष्प्रभावाओं से आम जनमानस विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जहॉ नारकोटिक्स पदार्थो की बिक्री की सम्भावना हो वहॉ पर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किया जाय। ड्राइवरों, छोटे दुकानदारों एवं रेस्टोरेन्टों को इस आशय का निर्देश दिया जाय कि वह किसी भी दशा में मादक पदार्थो का सेवन न करें तथा इस आशय का यथावश्यक स्थान पर बोर्ड भी लगाया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में कोई नशा करते हुए न मिलें। सभी सुनिश्चित करें कि सरकारी परिसर कार्यालय परिसर में कार्यालय बन्द होने के उपरान्त भी कोई शराब या अन्य मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें।डीआईओएस एव बीएसए को निर्देश दिया कि नशामुक्ति का अभियान चलाए। जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति केन्द्र खुलवाने के निर्देश दिये। भांग की अनुज्ञापित दुकानों पर सतत् निगरानी रखी जाय तथा उल्लघंन के मामलों मे कार्यवाही करने हेतु विचार विमर्श किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh