Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ जनपद में सरकारी/गैर सरकारी व शिक्षण संस्थानों में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

आजमगढ़ बिलरियागंज नगर पालिका परिषद में प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में झंन्डा रोहण किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पुर्व चेयरमैन विरेन्द्र विश्वकर्मा,रफिउल्लाह जैय प्रकाश , अफाक मंजर सोनू, आसिफ, गुड्डू, आदि उपस्थित रहे --- बिलरियागंज स्थिति नूर पब्लिक स्कूल हेगाईपुर बिलरियागंज में मैनेजर श्रीमती सलमा जलील द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण किया गया और लोगों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई मौके पर उपस्थित उप प्रबंधक जियाउर्रहमान,अताउर्रहमान , मोहम्मद आदिल खान, प्रिन्स राय, राहुल कन्नौजिया,अनवारुल हक अनिशा नौशिन, मारिया, यासिर, अंसार मोबिन आदि उपस्थित रहे वहीं छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो सराहनीय रहा बिलरियागंज के 
आनंद मेमोरियल सिनियर सेकेंडडियर बिलरियागंज में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें कालेज के प्रबंधक शोभनाथ वर्मा , दुर्गा प्रसाद गुप्त निर्मल कुमार पाल , संतोष वर्मा डायरेक्टर, आदि उपस्थित बिलरियागंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने झंडा रोहण किया और थाना परिसर तिरंगा कलर में गुब्बारे से सजाया गया जिसमें सेल्फी लेने महिला पुरुष कांस्टेबल व पत्रकार व ग्रामीण लोगों ने सेल्फी लिया और गणतंत्र दिवस पर मिठाई वितरण किया गया वहीं होमगार्ड के कम्पनी कमान्डर बुद्धि राम यादव ने सभी होमगार्ड्स के बीच मे झंडा रोहण किया 
 बिलरियागंज के न्यु लोटस वैली इंटर कालेज में आज गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण किया गया और बसंत पंचमी पर पुजा पाठ किया गया जिसमें जिसमें पंडित लक्ष्मी दुबे ने मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन करवाया मौके पर संतोष चौरसिया, संदीप चौरसिया,अरविंद गुप्ता,चन्दपाल सिंह धीरज सिंह, चंद्र भुषण,सत्यम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
  बिलरियागंज के भीमबर मार्ग पर स्थित श्रीमती लक्ष्मी देवी इन्टर कॉलेज अकबरपुर बिलरियागंज में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया जो सराहनीय रहा वहीं कालेज के प्रबंधक चतुर्भुज तिवारी ने सर्व प्रथम झंडा रोहण किया लोगों को संबोधित करते हुए  गणतंत्र दिवस पर विस्तृत जानकारी दी मौके पर राम पाल सिंह, अवनीश पाठक, राजेश्वर मिश्रा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे बिलरियागंज जीयनपुर मार्ग पर स्थित 
वी एम पब्लिक कालेज बिलरियागंज प्रबंधक विजय प्रताप यादव ने बसंत पंचमी पर सरस्वती माता का पुजन अर्चन किया वहीं प्रबंधक ने गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण किया व बच्चों गणतंत्र दिवस पर गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई वहीं कालेज की छोटी बच्ची द्वारा देश भक्ति गीत पर थिरकते हुए वहीं मौके पर  सौम्या यादव, अभिषेक, दिव्यांश,आकाश सिंह, दिवेश श्रीवास्तव सहनाज खान संगीता शुक्ला सुरज सरोज सचीन मौर्य आदि सैकड़ों बच्चे व बच्चियों के अभिभावक उपस्थित रहे
--- बिलरियागंज में यमुना दर्शन इन्टर कालेज बिलरियागंज में प्रबंधक राम विजय यादव के नेतृत्व  में झंडा रोहण डाक्टर विजय सिंह ने किया वहीं विधायक नफीस अहमद ने गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दिया साथ में रहे दिनेश यादव, डाक्टर हरिराम यादव आदि मौजूद रहे वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया मौके पर ,केपी सोनकर एडवोकेट,रामशब्द यादव,जयराम यादव, आदि मौजूद रहे वहीं --- मां यशोदा स्मारक उतर माध्यमिक विद्यालय मुहम्मदपुर बिलरियागंज  में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें कालेज के प्रबंधक राजकुमार मौर्य ने झंडा रोहण किया वहीं     गणतंत्र   
दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दिया मौके उपस्थित पंकज सिंह,केके मिश्रा, श्रीशचंद्र मौर्य , प्रमोद कुमार मौर्य प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत जो सराहनीय रहा बिलरियागंज स्थिति आनंद मेमोरियल सीनियर सेकंडीयर बिलरियागंज में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें कालेज के प्रबंधक शोभनाथ वर्मा , दुर्गा प्रसाद गुप्त निर्मल कुमार पाल , संतोष वर्मा डायरेक्टर, आदि उपस्थित
बिलरियागंज के आलिया पब्लिक स्कूल बिलरियागंज व मोहम्मदपुर में झंडा रोहण किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित डाक्टर शोयेब अहमद ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी बच्चों को टाफी मिठाई आदि सामान वितरण किया जो सराहनीय रहा वहीं बिलरियागंज के अयुब हास्पिटल पर डाक्टर ओमैर अहमद ने झंडा रोहण कर लोगों में मिष्ठान वितरण किया जो लोगों में सराहनीय रहा
 बिलरियागंज के नगरपालिका परिषद बिलरियागंज में तुफैल अहमद ग्राम सहाबुद्दीनपुर बिलरियागंज ने प्राइमरी पाठशाला  व कर्नल निजामुद्दीन अमृत सरोवर,व पंचायत भवन पर झंडा रोहण किया  जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे वहीं तुफैल अहमद ने लोगों को गणतंत्र दिवस के बारे में छोटे बच्चे को विस्तृत जानकारी दी नेयाज अहमद, फैयाज अहमद, किशोर, अभिषेक,महमुद,अरसद, ताहिर आदि लोग मौजूद रहे बिलरियागंज विकास खंड बिलरियागंज में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश चंद्र यादव ने व विकास खंड अधिकारी के उपस्थिति में झंडा रोहण किया लोगों में मिठाई वितरण किया गया, व्यापार मंडल बिलरियागंज में व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में एक पेट्रोल पंप पर झंडा रोहण किया गया मौके पर उपस्थित अम्बिका प्रजापति,विनय मद्धेशिया, संदीप चौरसिया, विरेन्द्र वर्मा, बजरंग गुप्ता, आदि मौके मौजूद रहे वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंन्डेय महादेव मंदिर परिसर में झंडा रोहण किया गया जिसमें राम पाल सिंह, डाक्टर विजय सिंह, कन्हैया सिंह,प्रभुनाथ सिंह,चन्द्र पाल सिंह, आदि मौजूद रहे।
•विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व।
 आजमगढ़ :- शहर से सटे अनवरगंज स्थित बाबा भैरव नाथ जी इंटर कालेज व 
बाबा भैरव नाथ जी पब्लिक स्कूल महाराजपुर अनवरगंज आजमगढ़ में गणतंत्र दिवस धूमधाम धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर किया। जहां बच्चों ने अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के व्यवस्थापक हेमंत उपाध्याय "बादल" ने सभी का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रबंधक आलोक उपाध्याय, प्रधानाचार्य रामाकर पांडेय, व्यवस्थापक हेमंत उपाध्याय, सी.बी.एस.ई .बोर्ड की प्रिंसिपल सुमैया तारीख, वरिष्ठ पत्रकार जगदंबा उपाध्याय, गोविंद दुबे, विशाल उपाध्याय, शिवानंद यादव, सत्य प्रकाश उपाध्याय पपू यादव सुभाष रमेशचंद्र सखीचद्र संतोष मौर्य बजरंगी बाबू अमरेद्र राय नीरज हरिमोहन उपाध्याय व जनपद के सम्मानित जन उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh