Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भारत रक्षा दल ने पितृपक्ष में अनजान अपरिचित की मृतक आत्माओं की शांति हेतु ,पिण्ड दान, श्राद्ध पूजा का किया कार्यक्रम

आजमगढ़ 24 सितम्बर,जिले भर में लावारिश मृतकों का निरन्तर दाह संस्कार करने वाले भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने विगत वर्षों की भांति आज पुनः पितृपक्ष में अनजान अपरिचित की मृतक आत्माओं की शांति हेतु राजघाट पर पिण्ड दान, श्राद्ध पूजा करके परम्परा के अनुसार ब्राह्मण भोज और उन्हें वस्त्र,द्रव्य,धन दान करके प्रार्थना किया और लोगों के लिए सामूहिक भोज भी दिया 
 इस अवसर उपस्थित भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्य संगठन द्वारा वर्ष 2013 से निरंतर जारी है,अभी तक 515 लावारिश मृतकों का दाह संस्कार किया जा चुका है सामाजिक मान्यताओं, परम्पराओं को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्य को ऐसे अंजाम दिया जाता है जैसे वारिस होने पर होता है,हमारे कार्यकर्ता यह सब पूरी तन्ममयता से करते हैं आज के पिंडदान ,तर्पण कार्य में गुड्डू,हरिकेश विक्रम ,प्रदीप चौहान,जैनेंद्र,रामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव  ने राजघाट पर श्राद्ध पूजा किया और सामूहिक भोज में सभी पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh