Education world / शिक्षा जगत

स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे पर दिखी मुस्कान

मऊ: उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं में तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम" अंतर्गत बृहस्पतिवार को मां मेवाती तारा देवी इंस्टीट्यूट आफ गर्ल्स एजुकेशन धौरहरा में अध्ययनरत 33 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । 
शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदाबाद गोहना अंतर्गत ग्राम  धौरहरा में स्थापित मां मेवाती तारा देवी इंस्टीट्यूट आफ गर्ल्स एजुकेशन महाविद्यालय धौरहरा के सभागार में बीए एवं बीएससी की 33 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करते हुए समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष अजय जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा छात्र छात्राओं को इस प्रकार से स्मार्टफोन एवं टेबलेट देकर एक ओर सरकार जहां उन्हें शिक्षा में गुणवत्ता पूर्वक अध्ययन करने का अवसर प्रदान कर रही है वहीं दूसरी ओर रोजगार हेतु भी प्रयास करने के लिए प्रेरित कर रही है, आगे उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन के जरिए छात्र-छात्राएं अपनी मंजिल को पाने के लिए प्रयास कर सकती हैं। महाविद्यालय के प्रबंधक मनोज पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदत इस योजना का लाभ उठाकर हमारे देश की भविष्य  छात्र -छात्राएं भारत को नई दिशा देने में अपना सकारात्मक प्रयास करेंगे जिससे  उनके परिवार के लोगों में एक संदेश जाए तथा अपने घर के लोगों को भी नई नई तकनीकी सहित सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो। इस स्मार्टफोन योजना में लाभान्वित छात्राएं कविता पांडेय, चंद्रकला चौहान, श्वेता पाल, रागिनी पाल ,पूनम प्रजापति ,सोनम यादव ,इकरा परवीन, प्रियंका राजभर ,कंचन कुमारी समेत 33 छात्राओं ने स्मार्टफोन पाकर खुशी जाहिर की साथ ही छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री तथा विद्यालय प्रबंधन व उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस स्मार्टफोन से हम सरकार की जो मंशा है उसे  हर हाल मे पूरा करने में हेतु हर संभव प्रयास करेंगे और अपने देश प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर संतोष सिंह, विद्यालय संस्थापक हरिशंकर पांडेय, प्राचार्य अभिमन्यु तिवारी, अवधेश यादव, राम लखन सिंह ,दीपक ,किरण, माया देवी, नाजरीन सहित आरबीसी इंटर कॉलेज के प्रबंधक मुकेश पांडेय, समाजसेवी संजय कुमार मिश्रा, राकेश पांडेय, संतोष कुमार उपाध्याय , मुन्ना सिंह ,सुधा पांडेय, सहित काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh