Latest News / ताज़ातरीन खबरें

टैबलेट पाकर छात्राओं के खिलखिलाए चेहरे....ठेकमा

ठेकमा / मार्टीनगंज / आजमगढ़ बाबा सहोरू दास स्मारक महाविद्यालय नंदाव  आजमगढ़जमुना , 2021-22 कार्यक्रम के तहत बुधवार को  स्नातक एवं स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को  टेबलेट  वितरित किया गया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार राय  ने  छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज टेक्नोलॉजी के युग में उ0प्र0 सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाते हुए  आप सभी इसका सदुपयोग कर अपना ज्ञानवर्धन करें। करोना कॉल मैं हम लोगों को सीख मिली है यदि गरीब असहाय हर वर्ग के बच्चों को टेबलेट लैपटॉप की आवश्यकता है जिससे हमारे देश की शिक्षा में बाधा उत्पन्न न हो बच्चे हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है पढ़ेंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा कि इस टेबलेट की उपयोगिता तभी सिद्ध होगी जब आप इससे कुछ सीखकर अपना और महाविद्यालय के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। तभी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के सपने साकार होंगे। कार्यक्रम में स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर  बच्चों के चेहरे  चमक उठे और प्रदेशसरकार की सराहना करते दिखाई दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश सिंह  ने   कहाकि  वर्तमान समय तकनीकी का युग है। जिससे जुड़ने के लिए यह स्मार्टफोन और टेबलेट बहुत ही उपयोगी है।
 समारोह में कुल   26 टेबलेट छात्र छात्राओं को वितरित किया गया। संचालन प्रदीप कुमार यादव ने किया इस अवसर पर प्रमोद राय भाजपा मंडल महामंत्री विजय प्रकाश सिंह विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार यादव नोडल अधिकारी बृजेश कुमार पाठक सिंह ,विजय शंकर तिवारी ,विजय प्रकाश ,मंडल महामंत्री भोलेनाथ, सेअग्रहरी ,सेक्टर संयोजक शिव कुमार विश्वकर्मा ,, मुकेश भानु प्रताप सिंह, समस्त स्टॉप गढ़आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh